- Advertisement -
Sushil Kumar Shinde: नई दिल्ली। हिमाचल प्रभारी के तौर पर सुशील कुमार शिंदे की मंगलवार को ताजपोशी हो गई है। आज दिल्ली एआईसीसी कार्यालय में आयोजित समारोह में शिंदे ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा,उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेती लाल वोहरा आदि मौजूद रहे। सीएम वीरभद्र सिंह आज सुबह की शिमला से दिल्ली पहुंचे हैं। गौर रहे कि अंबिका सोनी के हिमाचल कांग्रेस प्रभारी पद से भार मुक्त होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को हिमाचल कांग्रेस का प्रभारी तैनात किया गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शिंदे को हिमाचल प्रभारी के रूप में तैनाती के आदेश जारी किए थे, इसके साथ-साथ सांसद रंजीत रंजन को हिमाचल कांग्रेस की सह प्रभारी बनाया गया है। बहरहाल, सुशील कुमार शिंदे पहले भी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं। वह प्रदेश की राजनीति को समझते हैं और प्रदेश में कई हिस्सों का दौरा कर चुके हैं। शिंदे पिछले माह भी हिमाचल का दौरा कर चुके है और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में शिमला में मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस भी की थी। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसे देखते हुए पार्टी यहां नए प्रभारी की तैनाती करनी चाहती थी क्योंकि अंबिका सोनी ने हाईकमान से कह दिया था कि वह इस पद से भार मुक्त होना चाहती हैं। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान को यहां नई तैनाती करनी थी।
- Advertisement -