- Advertisement -
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ कर दिया है कि भारत इस साल 20वें दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) सम्मेलन में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा, हम SAARC सम्मेलन में शामिल होने के पाकिस्तान के निमंत्रण पर सकारात्मक जवाब नहीं दे रहे हैं क्योंकि मैं पहले ही कह चुकी हूं कि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को नहीं रोकता तब तक बातचीत नहीं होगी।’
पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए इमरान सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को न्योता भेजा था। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा, ‘भारत सरकार पिछले कई वर्षों से करतारपुर कॉरिडोर की मांग कर रही थी लेकिन पाकिस्तान ने अब जाकर सकारात्मक कदम उठाया है। इसका यह मतलब नहीं है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत शुरू होगी। आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं हो सकते।’
वहीं, करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और हरसिमरत कौर बादल बुधवार को वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। रवाना होते समय हरदीप पुरी ने कहा, ‘करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में जाकर वह खुद को अत्यंत भाग्यशाली समझ रहे हैं। सिख समुदाय की यह मांग काफी लंबे समय से थी, मैं इसके लिए पाकिस्तान सरकार को भी धन्यवाद देता हूं।’
- Advertisement -