- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र में नई सरकार (New Government) का गठन हो चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत 58 नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें से 19 नए चेहरे भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार में एक नाम शामिल नहीं हुआ जो सबसे ज्यादा चौकाने वाला था। पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Central Minister) और 2014 की मोदी सरकार में विदेश मंत्री का महत्वपूर्ण पद संभालने वाली सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) वर्तमान मोदी कैबिनेट का हिस्सा नहीं होंगी। हालांकि इसके बावजूद वह शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) में मौजूद रहीं और सभी नेताओं को शपथ लेते हुए देखा।
सुषमा के अलावा पिछली मोदी सरकार में मंत्री रहे मेनका गांधी (Maneka Gandhi), सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu), उमा भारती (Uma Bharti),राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Rathore), जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) और जे पी नड्डा (JP Nadda) को भी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी है। अभी तक यह साफ नहीं है कि मोदी और बीजेपी ने ऐसा क्या सोचते हुए किया है। कहा जा रहा है कि जे पी नड्डा, अमित शाह (Amit Shah) के बाद अगले बीजेपी अध्यक्ष हो सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कोई मंत्रिपद नहीं दिया गया है। बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार में वित्त मंत्री (Finance Minister) की भूमिका निभाने वाले अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी जिसमे उन्होंने खराब स्वास्थ के कारण सरकार में कोई मंत्रि पद ना देने के लिए कहा था।
- Advertisement -