- Advertisement -
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) पंचतत्व में विलीन हो गई। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ लोधी रोड स्थित शवगृह में किया गया। अंतिम संस्कार की सारी रस्में उनकी बेटी बांसुरी ने पूरी की। सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , लालकृष्ण आडवाणी, समेत सरकार के कई मंत्रीव देश- विदेश के नेता भी पहुंचे।
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय से शवगृह तक राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल ने कंधा दिया। बीजेपी मुख्यालय में उनके शव को झंडे में लपेट कर रखा गया था। कई फ़िल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों ने उन्हें श्रद्दांजलि दी। इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा के निधन पर शोक पत्र पढ़ा और उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया था।
67 साल की सुषमा स्वराज को मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ा था। सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के बड़े नेताओं ने उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
- Advertisement -