- Advertisement -
मुंबई। नवरात्र पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम आदमी से लेकर फिल्मी सितारे भी इस त्योहार को पूरी श्रद्धा से मना रहे हैं ऐसे में बंगाली बाला सुष्मिता सेन कहां पीछे रहने वाली हैं। सुष्मिता हर साल ट्रेडिशनल तरीके से दुर्गा मां की पूजा करती हैं और वह अपनी दोनों बेटियों को भी पूरे संस्कार दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बेटियों रिनी सेन और अलिसाह सेन के साथ बंगाल का फेमस ‘धुनुची नाच’ करती हुईं नजर आ रही हैं। ‘धुनुची नाच’ ट्रेडिशनल दुर्गा पूजा के दौरान किया जाने वाला डांस है। सुष्मिता गोल्डन साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं औऱ भक्ति के रंग में पूरी तरह डूबी हुई नजर आ रही हैं। सुष्मिता अपनी बेटियों को साथ-साथ डांस स्टेप सिखा रही हैं और आसपास खड़े लोग मां-बेटी को मंत्रमुग्ध होकर देखते जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक करीब दस लाख लोग देख चुके हैं और बहुत पसंद भी कर रहे हैं। इसके अलावा सुष्मिता ने अपनी बेटियों की एक तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह दोनों दुर्गा पूजा पंडाल में देवी की मूर्ति के आगे खड़ी नजर आ रही हैं। फोटो के साथ कैप्शन लिखते हुए सुष्मिता ने अपने फैन्स को भी नवरात्र की शुभकामनाएं दीं।
- Advertisement -