- Advertisement -
नई दिल्ली। अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस के मशहूर है। लगता है उन पर बढ़ती उम्र का कोई भी असर नहीं पड़ा है। इस एक्ट्रेस ने ऐब्स फ्लॉन्ट करते हुए अपने ही गाने दिलबर पर बेहतरीन बेली डांस परफॉर्मेंस दी है। वीडियो में सुष्मिता ने अपना टॉप मुंह में दबा रखा है, बेली दिखाते हुए वह दिलबर.. गाने पर जमकर थिरक रही हैं।
सुष्मिता ने ये डांस वर्कआउट के बाद किया है। इस वीडियो के साथ सुष्मिता सेन ने लिखा- दिलबर हमेशा से ही एक एहसास रहा है। जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते (2018)’ में सुष्मिता के इस गाने का नया वर्जन पेश किया गया, जिसमें नोरा फतेही ने अपनी सिजलिंग अदाएं दिखाई।
सुष्मिता के इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियों में वह जिम में वर्कआउट करतीं सुष्मिता बेहतरीन अंदाज में डांस मूव्ज दिखा रही हैं। मालूम हो कि, साल 1999 में रिलीज फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में सुष्मिता सेन का गाना ‘दिलबर’ काफी मशहूर हुआ था, इसमें सुष्मिता की अदाएं देखते ही बन रही थी।
- Advertisement -