-
Advertisement
Covid-19 संक्रमित होने के शक में लड़की को चलती Bus से ‘फेंका’; हुई मौत
नई दिल्ली। देश भर में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच लोगों के मन में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने का खतरा बना रहता है। जिसके चलते लोग एहतियात बरतते हैं, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल दिल्ली (Delhi) की एक 19-वर्षीय लड़की के परिवारवालों का आरोप है कि लड़की को कोरोना संदिग्ध समझकर यूपी रोडवेज़ (UP Roadways) बस से बाहर ‘फेंक’ दिया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया गया कि लड़की गर्मी और थकावट के कारण बेहोश हो गई थी जिसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर को शक हुआ। बतौर परिवार, घटना के दौरान उसे कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) आ गया था।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हमीरपुर में सात और Kangra में एक मामला, 15 लोग हुए ठीक
यहां जानें पूरा मामला, पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार किया
जानकारी के अनुसार, 19 साल की युवती यूपी के नोएडा से सिकोहाबाद के लिए परिवार के साथ सफर कर रही थी। इस दौरान रोडवेज बस के स्टाफ के साथ झड़प हो गई। स्टाफ ने उसे कोरोना संदिग्ध होने के चलते बस से नीचे फेंक दिया। अधिकारियों और पुलिस के अनुसार, 19 साल की अंशिका की मौत कार्डियेक अरेस्ट से हुई है। वहीं, परिवार का कहना है कि वह गर्मी और सफोकेशन के चलते बेहोश हो गई थी। इस पर स्टाफ को लगा कि वह कोरोना संदिग्ध है। इसके बाद उसे मथुरा में टोल प्लाजा के पास बस से फेंक दिया। इस दौरान बस में सवार लोग भी तमाशबीन बने रहे। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के साथ मारपीट के कोई सबूत नहीं है। मंत पुलिस स्टेशन के एसएचओ भीम सिंह ने बताया कि पोस्ट मार्टम में मौत का कारण नेचुरल बताया गया है, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। युवती के भाई ने बताया कि उसकी मां और बहन नोएडा से बस में बैठे थे और बस में चढ़ने के दौरान उसकी बहन बिलकुल ठीक थी। भाई शिव ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार किया है।