धर्मशाला में विदेशी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Update: Wednesday, September 5, 2018 @ 12:38 PM
धर्मशाला। जोनल अस्पताल धर्मशाला में विदेशी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उक्त विदेशी महिला इजराइल की रहने वाली है और भागसूनाग में घूमते समय उसकी अचानक तबियत खराब होने पर उसके दोस्त उसे धर्मशाला अस्पताल लाए थे।
मिली जानकारी के अनुसार इजराइली महिला भागसूनाग घूमने गई थी और इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई। उसके साथ आए उसके दोस्त उसे उपचार के लिए धर्मशाला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त महिला के साथ आए उसके दोस्त मृतक महिला के पास पुलिस को भी जाने नहीं दे रहे थे।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। वहीं, एएसपी दिनेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।