- Advertisement -
ऊना/नाहन। देश प्रदेश में आज जहां 15 अगस्त की धूम रही। वहीं ऊना और सिरमौर में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें ऊना जिला (Una) में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है। वहीं सिरमौर में एक किशोर की खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। ऊना जिला में सामने आए मामले में थाना अंब के तहत पोलियां जसवालां में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कुलदीप सिंह पुत्र रविंद्र निवासी वार्ड नंबर एक पोलिया जसवालां में रहता था और शनिवार सुबह घर पर ही मौजूद था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसे परिजन उपचार के लिए अंब अस्पताल (Amb Hospital) ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी तरह से जिला सिरमौर के शिलाई (Shillai) उपमंडल में एक 15 वर्षीय किशोर बकरियां चराते समय अचानक खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा शुक्रवार शाम को हुआ है। बताया जा रहा है कि निखिल पुत्र लाल सिंह निवासी सिरी क्यारी घर से कुछ दूरी पर बकरियां चरा रहा थाए तभी अचानक पांव फिसलने से वह खाई में लुढ़क गया। लोगों ने उसकी आवाज सुनकर उसको खाई से बाहर निकाला। लेकिन किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं शिलाई पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गई है।
- Advertisement -