- Advertisement -
नई दिल्ली । गुजरात में खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य की एटीएस ने इन्हें देश में आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट किया है। ये दोनों आतंकी अकेले ही हमला करने की फिराक में थे। एटीएस के मुताबिक ये दोनों संदिग्ध गुजरात के पटाखा मैन्युफैक्चरर्स से केमिकल विस्फोटक एकत्र करने की योजना बना रहे थे। वसीम और नाथिन नाम के इन दो भाइयों को एटीएस ने क्रमश: राजकोट और भावनगर से अरेस्ट किया गया है। एटीएस की ओर से लांच किए गए सर्च ऑपरेशन में इन दोनों को अरेस्ट किया गया है। इसी महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल से एक शख्स को इस्लामिक स्टेट से संपर्क रखने के आरोप में अरेस्ट किया था। इससे पहले पिछले साल राजस्थान एटीएस ने सीकर जिले से कथित आईएस ऑपरेटिव को अरेस्ट किया था। इस शख्स पर आईएस के लिए दुबई से फंडिंग जुटाने का आरोप था। इस बीच आईएस के कब्जे से छुड़ाए गए भारतीय डॉक्टर के. राममूर्ति ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट भारत के शैक्षणिक और आर्थिक विकास पर नजर रख रहा है।
कासरगोड। खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हुआ केरल का युवक हफीसुद्दीन शुक्रवार को अफगानिस्तान में हुए ड्रोन अटैक में मारा गया है। हफीसुद्दीन टी. कोलेथ उन 21 लोगों में शामिल था, जो देश छोड़कर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए चले गए थे। उसके साथ ही इस्लामिक स्टेट में शामिल हुए एक युवक के जरिए ड्रोन हमले में उसकी मौत की खबर मिली है। मिली खबर के मुताबिक हफीसुद्दीन को अफगानिस्तान में ही दफना दिया गया है। कासरगोड में आईएस के नेटवर्क की पड़ताल करने में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी इस बात की जानकारी मिली है।
- Advertisement -