- Advertisement -
चंडीगढ़। जिला फरीदाबाद के डीसी समीर पाल सरों ने अनाधिकृत कॉलोनियों में अवैध रूप से रजिस्ट्री किए जाने का भंडाफोड़ किया है। डीसी ने अवैध रूप से रजिस्ट्री करने के आरोप में चार रजिस्ट्री क्लर्कों को निलंबित कर दिया है, जबकि चार तहसीलदारों के खिलाफ राज्य सरकार को अनुशंसा की है कि उनके खिलाफ जांच शुरु की जाए। इस संबंध में एक प्रवक्ता ने बताया कि डीसी को जिले की तहसीलों में सुविधा शुल्क लेकर अनाधिकृत कॉलोनियों में रजिस्ट्रियां किए जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने अपने स्तर पर इन मामलों की जांच करवाई।
सरों ने फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांव और मोहना तहसीलों में कुछ अनियमितताएं को रेखांकित किया, जिस पर उन्होंने चार रजिस्ट्री क्लर्कों फरीदाबाद के खेमचंद चुग,बल्लभगढ़ के प्रकाशचंद्र, तिगांव के कमल और मोहना के ज्ञानेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन क्लर्कों को आरोप पत्र भी दे दिए गए हैं। इसके अलावा इन्हीं तहसीलों के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के निलंबन के खिलाफ आरोप पत्र दिए जाने की राज्य सरकार को अनुशंसा की है।
- Advertisement -