- Advertisement -
देहरादून। बीजेपी ने उत्तराखंड के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का निलंबन रद्द कर दिया है। उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा, ‘अपने आचरण के लिए क्षमा मांगने पर चैंपियन का निष्कासन रद्द किया गया है।’ ‘मुझको राणाजी माफ करना’ गाने पर बंदूक लेकर नाचने को लेकर पिछले साल जुलाई में चैंपियन को 6 साल के लिए निलंबित किया गया था।
This is BJP MLA from Uttarakhand Pranav Singh Champion, preparing for “Rashtra Nirmaan”pic.twitter.com/ZEA8c2gUo9
— Ravi Nair (@t_d_h_nair) July 10, 2019
विधायक का एक वीडियो (Video) वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे में धुत्त होकर एक दो नहीं बल्कि 4-4 तमंचों के साथ डिस्को करते दिख रहे थे। प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था। इसी पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुआ था। इसके बाद पार्टी की राज्य इकाई ने उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। हालांकि उनके निष्कासन को लेकर पहले बीजेपी पलट गई थी और कहा था कि उन्हे निलंबित किया गया था।
अब बताया जा रहा है कि हरिद्वार में अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा अभी से सतर्क हो गई है। खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में वापसी के पीछे एक बड़ी वजह यह भी रही। चैंपियन ने पिछले वर्ष दिसंबर में हुए हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में बीजेपी की राह आसान बनाने में भूमिका निभाई थी। उनके संयमित व्यवहार के साथ ही इसका भी पार्टी नेतृत्व ने संज्ञान लिया और उनकी वापसी पर मुहर लगाई। इसके अलावा बीजेपी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को भी इसके केंद्र में रखा।
- Advertisement -