-
Advertisement
मंडी बस अड्डे के पास युवक की संदिग्ध मौत, बल्ह का था रहने वाला
मंडी। एचआरटीसी के बस अड्डे में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवक बस अड्डे के पास नाले में बेसुध पड़ा था। लोगों ने जब इसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को नाले से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना मंडी में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
हादसा या सुसाइड दोनों एंगल से केस की जांच कर रही पुलिस
एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि नाले में युवक बंसुध पड़ा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकालकर जोनल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान नितेश कुमार पुत्र कृष्ण चंद निवासी बल्ह के रूप में हुई है। वह मनाली से आया था। पुलिस हादसा या सुसाइड दोनों एंगल से केस की जांच कर रही है। मृतक की किन परिस्थितियों में मौत हुई हैं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।