सुजुकी लेकर आ रही है सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के ये दो नए मॉडल, पहाड़ी रास्तों पर दमदार
Update: Saturday, December 29, 2018 @ 5:53 PM
नई दिल्ली। भारत की भरोसेमंद वाहन निर्माता कपंनी
Suzuki जल्द ही अपनी सब-कॉम्पैक्ट
एसयूवी के दो मॉडल्स को लेकर आ रही है। सुजुकी के इन दोनों मॉडल्स का नाम सुजुकी Jimny Sierra और सुजुकी Jimny survive है। पहला मॉडल पहाड़ी रास्तों पर दमदार ऑफरोडिंग जबकि दूसरी पिकअप
स्टाइल कॉन्सेप्ट के लिए है।
इन फीचर्स से मिल रहा है दमदार लुक
जिम्नी Sierra में आपको 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस
मॉडल की कार में आपको पिकअप कॉन्सेप्ट में रेट्रो-स्टाइल वुडन साइड
बॉडी पैनल और हनीकॉम्ब स्टाइल में ग्रिल भी दी जाएगी। इस कार को दमदार लुक देने के लिए एलईडी स्पॉट-लाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, ब्लैक लोअर बॉडी क्लैडिंग, वाइट फिनिश्ड रूफ, स्टील वील्ज और ऑफ रोड टायर जिम्नी कॉन्सेप्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं अगर बात करें सुजुकी के दूसरे मॉडल की, तो Jimny survive में आपको 3-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल
इंजन मिलेगा। यह इंजन 63 bhp की पावर जेनरेट करेगा। इस कार को कपंनी ने ब्लैक कलर में पेश किया है। वहीं इस कार के लुक के लिए रूफ माउंटेड लगेज रैक, एक्सर्टनल रोल केज, ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस, कस्टम वील्ज और ऑफ रोड टायर्स दिए गए हैं। इन कारों को सुजुकी अगले साल तक भारत में
लॉन्च कर सकती है।