-
Advertisement

‘सुना है समलैंगिक हैं राहुल गांधी’; सावरकर पुस्तक विवाद पर बोले स्वामी चक्रपाणि
Last Updated on January 3, 2020 by
नई दिल्ली। कांग्रेस सेवादल की बुकलेट (Savarkar Book Controversy) में महात्मा गांधी के कातिल नथुराम गोडसे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को समलैंगिक बताए जाने का मसला अब बड़ा विवाद बन गया है। इस मसले कांग्रेस के खिलाफ हमलावर होते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी की है। स्वामी चक्रपाणि (Swami Chakrapani) ने किताब में किए गए दावे को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि हमने भी सुना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समलैंगिक हैं। बता दें कि कांग्रेस की किताब में इस बात का जिक्र किया गया है कि नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के बीच समलैंगिक संबंध थे। विनायक सावरकर के परपोते ने भी इस पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम का ऐलान- एमफिल, पीएचडी करने वालों की वेतन वृद्धि बहाल करने पर होगा विचार
वहीं इस विवाद पर कांग्रेस का समर्थन लेकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाली शिवसेना ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। शिवेसना सांसद संजय राउत (Shiv Sena Sanjay raut) ने कहा है कि वीर सावरकर एक महान व्यक्ति थे और एक महान व्यक्ति बने रहेंगे। एक वर्ग उनके खिलाफ बात करता रहता है, यह उनके दिमाग में गंदगी को दिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सावरकर जी के बारे में ऐसा बोल रहे हैं उनके दिमाग की जांच की जानी चाहिए। फिर चाहे वो महाराष्ट्र हो या देश का कोई हिस्सा हर कोई सावरकर जी पर गर्व करता है। जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, उनका दिमाग गंदगी से भरा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना का स्टैंड पूरी तरह से साफ है वीर सावरकर महान थे, हैं और रहेंगे। जो भी किताब छपी है वो मध्य प्रदेश की गंदगी है, ये कभी भी महाराष्ट्र में नहीं आएगी। ये गैर-कानूनी है, हमें कोई सावरकर के बारे में ना सिखाए तो ठीक है।