- Advertisement -
कुल्लू। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर साधु समाज उत्साहित नजर आ रहा है। ऐतिहासिक फैसला आने के बाद तय होगा कि इस दिशा में आगे क्या होगा। ऐसे में पूरे देश की नजरें अब सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर टिकी है। इस संबंध में राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी हरिनारायण गिरि ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अगर ऐतिहासिक फैसला दिवाली से पहले दिया तो इस बार अयोध्या में दीपावली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या में पत्थरों की घिसाई व साफ सफाई का कार्य जोरों पर है और प्रभु की इच्छा हुई तो राम जी की कॄपा हुई तो सब सहीं होगा। साधु समाज व हिंदू समाज के लोग पिछले 325 वर्षों से राम मंदिर के निर्माण के लिए आस लगाए बैठे हैं।
यह भी पढ़ें :-रैली के बाद अचानक नाचने लगे असदुद्दीन ओवैसी, वीडियो हुआ वायरल
स्वामी हरिनारायण ने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसले को लेकर सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर टिकी है। उसी तरह साधु व हिंदू समाज भी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि साधु व समाज पूजा पाठ कर रहे कि राम लला शिविर से निकलकर मंदिर में पधारे । उन्होंने देश के सभी हिंदू इसके लिए दुआ कर रहे है। कोर्ट के फैसला आने के बाद रातों रात राम मंदिर का निर्माण योगी सरकार सहयोग से पूरा होगा।
- Advertisement -