- Advertisement -
पंजाब नेशनल बैंक ( PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ स्विटजरलैंड सरकार( Switzerland govt) ने बड़ी कार्रवाई की है। वहां की सरकार ने नीरव मोदी व उसकी बहन पूर्वी मोदी के चार बैंक खातों को सीज कर दिया। इन खातों में नीरव के छह मीलियन डॉलर सीज हुए हैं। वहीं, नीरव मोदी की आज लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट( Westminster Magistrates Court) में सुनवाई भी है। यहां पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नीरव (48) करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 14000 करोड़ रुपये) के पीएनबी घोटाले में मार्च में अपनी गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण-पश्चिमी लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है। इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने नीरव की जमानत की अर्जी ठुकरा दी थी, जिसके बाद से अदालत में उसकी पहली पेशी होगी।
नीरव मोदी की जमानत याचिका अब तक चार बार ठुकराई जा चुकी है। लंदन के रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस में दिये गए अपने फैसले में न्यायमूर्ति इंग्रिड सिमलर ने कहा कि मोदी के पास फरार होने के रास्ते हैं, लिहाजा यह मानने के लिए पर्याप्त आधार हैं कि वह आत्मसमर्पण नहीं करेगा। उधर विदेश फरार होने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एंटीगा सरकार ने नागरिकता को खारिज करने का फैसला किया है। बता दें कि चोकसी को भारत वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी।
- Advertisement -