- Advertisement -
कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे देश में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस दौरान ये भी देखने को सामने आ रहा है कि कोरोना के लक्षण (New Symptoms of Coronavirus) बदल गए हैं। अब संक्रमितों में सुस्ती,कमजोरी ( (Weakness)और दस्त जैसे लक्षण सामने आए हैं। हालांकि, कोरोना वायरस के आम लक्षणों में बुखार,सूखी खांसी और थकान शामिल हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में महामारी की नई लहर के ज्यादातर मामलों में सुस्ती,कमजोरी,बदन दर्द और दस्त के लक्षण मिले हैं।
मध्यप्रदेश के कोविड नियंत्रण कक्ष के प्रमुख अनिल डोंगरे के मुताबिक इन दिनों कोरोना महामारी के ज्यादातर मरीजों में सर्दी,खांसी और बुखार के साथ ही सुस्ती,कमजोरी,बदन दर्द और दस्त के लक्षण भी मिल रहे हैं। उनका कहना है कि नए मरीजों में चार-पांच दिन तक लगातार बुखार रहने की बात भी सामने जरूर आ रही है। अभी तक के इनपुट के मुताबिक पेट दर्द,उल्टी-दस्त,बदन दर्द की शिकायत लेकर आने वाले करीब 40 प्रतिशत मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कोरोना की इस दूसरी लहर में डबल निमोनिया भी देखा जा रहा है,जो जान पर बहुत भारी पड़ सकता है।
- Advertisement -