- Advertisement -
T20 Cricket Match : कोलकात्ता। हर खिलाड़ी चाहता है कि वह कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाकर अपना मुकाम हासिल करें। ऐसा ही एक खिलाड़ी कोलकात्ता से सामने आया है, जिसने जेसी मुखर्जी टी 20 टूर्नामेंट में मात्र 35 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली और छह गेंदों में छह छक्के लगाकर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। क्रिक ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक भवानीपुर क्लब की ओर से खेल रहे बल्लेबाज अतानू घोष, उनके परिवार और दोस्तों के लिए यह मैच कभी न भूलने वाला साबित हुआ है।
दरअसल यह मैच भवानीपुर क्लब और राजस्थान क्लब के बीच खेला जा रहा था। गेंदबाजी कर रहे थे राजस्थान के ट्रिटीब चौधरी। उनकी गेंदों पर ही अतानू ने 6 छक्के जड़े। उन्होंने इस मैच में केवल 35 गेंदें खेलीं और 101 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी शानदार पारी की बदौलत टीम ने विपक्षी को 145 रनों से करारी शिकस्त दी। फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो केवल 5 ही क्रिकेटर्स ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गैरी सोबर्स ने मैलकम नैश की गेंदों पर 6 छक्के मारे थे। इसके बाद 1985 में तिलक राज की गेंद पर रवि शास्त्री ने इस रिकॉर्ड को छुआ। हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह मुकाम पाने वाले खिलाड़ी हैं जॉर्डन क्लाक, जिन्होंने गुर्मन रंधावा की गेंदों पर 6 छक्के मारे थे।
- Advertisement -