-
Advertisement
Team India के 10 खिलाड़ियों की उम्र 30 पार, टी20 वर्ल्ड कप में दिखाएंगे कमाल!
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त बचा है, जिसकी मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज और USA कर रहे होंगे। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेने वाली हैं। दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिनकी उम्र 35 से भी ऊपर हैं। लेकिन अगर बात टीम इंडिया (Team India) की करें तो उम्रदराज खिलाड़ियों की संख्या बहुत अधिक है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2022 के बाद खबर सामने आई थी कि BCCI टी20 फार्मेट में युवाओं को तैयार करना चाहती है, लेकिन 2024 आते-आते बोर्ड ने एक बार फिर अनुभवी खिलाड़ियों (Experienced Players) पर भरोसा जताया है, जो इस बार टी20 वर्ल्ड कप में अपना कमाल दिखाएंगे।
10 खिलाड़ियों की उम्र 30 पार
कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 37 साल के हो चुके हैं और विराट कोहली (Virat Kohli) भी 35 के पार जा चुके हैं। हालांकि कोहली बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत टीम के 10 खिलाड़ियों की उम्र 30 या उसके पार है। टीम के सिर्फ पांच खिलाड़ियों की उम्र 30 से कम है। ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ही युवाओं की लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं। चारों रिजर्व खिलाड़ियों की उम्र भी 30 से कम है, लेकिन उन्हें मौका तभी मिल सकता है जब 15 मेंबर स्क्वाड में से किसी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़े।
यह भी पढ़े:T20 World Cup 2024: लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएगा ये खिलाड़ी
भारतीय स्क्वाड में खिलाड़ियों की उम्र
रोहित शर्मा (37), विराट कोहली (35), यशस्वी जायसवाल (22), सूर्यकुमार यादव (33), ऋषभ पंत (26), संजू सैमसन (29), हार्दिक पांड्या (30), शिवम दुबे (30), रवींद्र जडेजा (35), अक्षर पटेल (30), कुलदीप यादव (29), युजवेंद्र चहल (33), अर्शदीप सिंह (25), मोहम्मद सिराज (30), जसप्रीत बुमराह (30)