- Advertisement -
मुंबई। निर्देशक नीरज पांडेय की एक और फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच में आने वाली है। इस फिल्म का टाइटल ‘नाम शबाना’ रखा गया है। इसे फिल्म ‘बेबी’ का सीक्वल बताया जा रहा है। इसमें अक्षय कुमार एक कैमियो करते दिखेंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और तापसी पन्नू खास भूमिका में नजर आएंगे। तापसी पन्नू की फिल्म ‘शबाना’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसे किसी और ने नहीं बल्कि अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है। जिन एक्टर्स ने बेबी में काम किया है सभी कैमियो रोल में इस फिल्म में भी नजर आएंगे।
फिल्म एक बार फिर से बेबी की टीम को साथ लेकर आएगी। नाम शबाना में अक्षय कुमार सहित अनुपम खेर, डैनी डेंजोगप्पा और मधुरिमा तुली के साथ ही मनोज वाजपेयी, एली अवराम और पृथ्वीराज सुकुमारन की नई एंट्री होगी। खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है ‘शबाना को देखकर मुझे याद आता है केवल एक वाक्य, ‘महिला केवल एक ही समय मजबूर होती है जब वो अपनी नेल पॉलिश सूखा रही होती हैं। फिलहाल शेयर कर रहा हूं ‘नाम शबाना’ का पोस्टर। फिल्म की शूटिंग मुंबई और मलेशिया में हुई है। फिल्म 31 मार्च 2017 को रिलीज होगी।
- Advertisement -