- Advertisement -
त्योहारों पर सजना-संवरना किसे पसंद नहीं होता और जब बात दिवाली (Diwali) की हो तो क्या कहना। रोशनी के इस त्योहार (Festival) पर हर ओर खुशियां और प्रकाश फैल होता है। घर के साथ-साथ आपको भी सजना-धजना होगा लेकिन आपको अगर समझ नहीं आ रहा कि क्या पहना जाए तो आपकी हेल्प करते हैं। टीवी और फिल्मों की कुछ एक्ट्रेस से आप दिवाली आउटफिट के टिप्स ले सकते हैं …
फिल्म मेड इन चाइना के प्रमोशन्स में बिजी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी इन दिनों इंस्टाग्राम पर ट्रडिशनल लुक में काफी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। मौनी का यह ऑफ वाइट और पीच कलर का मिरर वर्क वाला लहंगा बेहद खूबसूरत है जिसे मौनी ने मैचिंग मिरर वर्क चोली और फ्रिल वाले दुपट्टे के साथ कैरी किया है। मौनी का यह लहंगा लुक भी दिवाली के लिए परफेक्ट है।
बात करते हैं टीवी एक्ट्रेस हिना खान की। हिना खान इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फेस्टिव सीजन को देखते हुए हिना खान का यह लुक दिवाली के लिए एकदम परफेक्ट है। ऑरेंज कलर का यह लाइट वर्क वाला लहंगा, डिजाइन चोली, चोकर नेकलेस और मांगटीका आप भी ट्राई कर सकते हैं।
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से भी टिप्स लेकर आप अपनी दिवाली की आउटफिट डिसाइड कर सकती हैं।
रॉयल ब्लू कल की रेडी टू वेअर साड़ी हो जिसे दिव्यांका ने डिजाइनर ब्लाउज के साथ टीमअप कर रखा हो या फिर मेहंदी ग्रीन कलर का यह अनारकली सूट जिसे दिव्याकांक ने चांदबाली के साथ टीमअप कर पहना है। दोनों ही लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं दिव्यांका।
इन दिनों शरारा भी काफी ट्रेंड में है और आप चाहें तो इस बार दिवाली पर शरारा भी पहन सकती हैं और वह भी आपको परफेक्ट ट्रडिशनल लुक देगा। टीवी की फेमस एक्ट्रेस और इन दिनों कोमॉलिका का किरदार निभा रहीं आमना शरीफ भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। आमना का हल्दी येलो कलर का यह गोल्डन वर्क वाला शरारा सेट और साथ में बड़े-बड़े झुमके वाला लुक भी दिवाली के लिए एकदम परफेक्ट है।
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी अक्सर एथनिकवेअर में ही नजर आती हैं। आप चाहें तो इस बार दिवाली के मौके पर दीपिका का यह पिंक फ्रिल वाला शरारा सेट या फिर येलो कलर का यह लहंगा ट्राई कर सकती हैं जिसे दीपिका ने वन शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज, बड़े-बड़े डैंगलर ईयररिंग्स और हेवी मांगटीका के साथ टीमअप कर पहना है।
- Advertisement -