-
Advertisement
पटियाला से आई बेटी, मां ने नहीं खोला दरवाजा-पुलिस को कर दिया Phone
शिमला। डीजीपी एसआर मरडी (DGP SR Mardi) ने कहा है कि बाहर से आने वालों की सूचना पुलिस को जरूर दें। इसका एक उदाहरण नाहन में देखा गया जहां पर पटियाला से आई एक बेटी को मां ने घर में आने नहीं दिया और पहले पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि जब एक मां बाहर से आई अपनी बेटी के घर आने की सूचना पुलिस को दे सकती है तो आम नागरिक भी ऐसा कर सकते हैं। अभी वह बेटी नाहन (Nahan) में क्वारंटाइन (Quarantine) में रह रही है।
यह भी पढ़ें: चीनी नागरिक पकड़े जाने की Fake News शेयर करने पर सेवानिवृत सैन्य अधिकारी के खिलाफ FIR
डीजीपी ने कहा कि अपने आसपास बाहर से आए लोगों के बारे में पुलिस को जरूर सूचित करें। पुलिस आप की मदद के लिए हैं। आप कोई भी शिकायत 112 नंबर डायल कर सकते हैं। उन्होंने दोहराया कि कर्फ्यू (Curfew) के दौरान सभी कानून का पालन करें। मास्क लगा कर ही बाहर निकलें। देखने में आया है कि कुछ लोग मास्क (Mask) नहीं लगा रहे हैं। ऐसे लोगों को
थाना ले जाकर आदर्श नागरिक बनने का पाठ पढ़ाया जाएगा। भारत सरकार एनआईसी की ओर से कोरोना को लेकर सर्वे कर रही है। इसमें 1921 नंबर से आप को कॉल आएगी। आप कोरोना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दें। यह आफिशियल सर्वे हैं अगर किसी और नंबर से आप से सवाल पूछा जाए तो जवाब देने की जरूरत नहीं है।