- Advertisement -
नई दिल्ली।राम नगरी अयोध्या में दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति का निर्माण होगा। यह मूर्तिअब तक की दुनिया की सबसे उंची मूर्ति ‘स्टैच्यूऑफ़ यूनिटी’ से भी बड़ी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इस बात का ऐलान करते हुए भगवान श्रीराम की 221 मीटर ऊंची मूर्ति स्थापित करने का फैसला किया है।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर अयोध्या परियोजना के तहत बनने वाली इस मूर्ति की प्रदर्शनी को देखा। इस मूर्ति को बनाने के लिए लगभग पांच आर्किटेक्चर फर्मों ने अपना एजेंडा पेश किया था। मुख्यमंत्री ने 221 मीटर की भगवान श्रीराम मूर्ति का डिजाइन फाइनल करते हुए उसे मंजूरी दे दी है।
बता दें कि राम नगरी अयोध्या में लगने वाली इस प्रतिमा की ऊंचाई 151 मीटर है, जबकि इसके छत्र की ऊंचाई 20 मीटर होगी। इस मूर्ती को 50 मीटर के बेस पर बनाया जाएगा। इस मूर्ति को बनाने के साथ-साथ वहां रेस्टहाउस, श्रीराम जी की कुटिया और रामलीला मैदान भी बनाया जाएगा। बता दें कि यह मूर्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जो कि 182 मीटर ऊंची है, उससे भी ऊंची होगी।
- Advertisement -