- Advertisement -
चेन्नई। देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव चल रहा है। ऐसे में वादों का दौर भी शुरू हो गया। तमिलनाडु (Tamil Nadu Elections) में भी इन्हीं चार राज्यों में से एक है जहां पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस बीच आज तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल एआईएडीएमके (AIADMK Manifesto) ने भी अपने मेनिफेस्टो यानी चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस चुनावी घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। रविवार को सत्ताधारी एआईएडीएमके (AIADMK) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।
एआईएडीएमके (AIADMK Manifesto) ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा है कि यदि वो सत्ता में दोबारा लौटती है तो हर साल एक परिवार को छह रसोई गैस सिलिंडर निशुल्क (Gas Cylinder Free) दिए जाएंगे। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी (Government Job) देने का लुभावना वादा भी पार्टी ने किया है। एआईएडीएम के नेता सी. पुन्नियान ने एक समारोह में इस घोषणा पत्र को पढ़कर सुनाया। अन्नाद्रमुक ने घोषणा पत्र (Manifesto) में यह भी कहा है कि वह केंद्र से आग्रह करेगी कि भारत में रह रहे तमिल शरणार्थियों को दोहरी नागरिकता (Dual Citizenship) व आवासीय परमिट प्रदान करे। इसके साथ ही सीएए को लेकर भी सत्ताधारी दल ने अपने बात रखी है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि पार्टी केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए (CAA) वापस लेने के लिए भी आग्रह करती रहेगी।
- Advertisement -