-
Advertisement
तमिलनाडु: Covid-19 से न्यूरोसर्जन की मौत, शव लेकर कब्रिस्तान पहुंची एम्बुलेंस पर भीड़ का हमला
चेन्नई। भारत में जारी कोरोना संकट के बीच तमिलनाडु (Tamilnadu) की राजधानी चेन्नई से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां स्थित एक निजी अस्पताल में 55 वर्षीय एक न्यूरोसर्जन (Neurosurgeon) की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मौत हो गई है। जिसके बाद मृत डॉक्टर का शव लेकर कब्रिस्तान में उसे दफनाने पहुंची एम्बुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। बताया गया कि सोमवार को जब डॉक्टर के शव (Deadbody) को दफनाने के लिए कब्रिस्तान लाया गया, तो वहां पर 50 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद भीड़ ने एम्बुलेंस पर हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, Search Operation जारी
जब भीड़ पर वहां मौजूद पुलिस काबू नहीं पा पाई, तो उन्होंने डॉक्टर के परिजनों से अपील करते हुए शव को किसी दूसरे कब्रिस्तान में ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद दूर किसी कब्रिस्तान में डॉक्टर के शव को दफनाया गया। इस मामले में अब पुलिस की ओर से 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन, हथियार से हमला करने, सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी से रोकने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर की हालत पिछले कई दिन से नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने बताया कि सर्जन की मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई है। न्यूरोसर्जन शहर के एक निजी अस्पताल के मुख्य डॉक्टर और निदेशक भी थे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की बेटी का भी उसी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। न्यूरोसर्जन की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है।