- Advertisement -
Tamilnadu Farmers: नई दिल्ली। तमिलनाडु के किसानों ने फिर से दिल्ली का रुख अपनाया है। कर्जमाफी की मांग को लेकर तमिलनाडु के किसानों ने पहले भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था और कर्जमाफी के लिए सरकार से गुहार लगार्इ थी। आज लगभग 50 से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री आवास तक विरोध मार्च निकाला और अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। लिहाजा पुलिस ने सभी किसानों को हिरासत में ले लिया है।
आज निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से लेकर प्रधानमंत्री के आवास तक किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से कर्ज माफी की मांग की। इससे पहले मार्च अप्रैल में भी तमिलनाडु के किसानों ने प्रदर्शन किया था और अपने प्रदर्शन खूब सुर्खियां भी बटोरीं थी। जंतर मंतर पर किसानों ने अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया था, कभी मानव कंकाल के हिस्सों के साथ तो कभी सिर और दाढ़ी मुड़वाकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन स्थगित करने के बाद किसानों ने कहा था कि वह एक दिन फिर लौटकर आएंगे और आज ऐसा हो गया। किसानों का कहना है कि सरकार उनका कर्ज माफ करें और उन्हें पेंशन भी दी जाए।
- Advertisement -