बम-बम भोले: भांग के पकौड़े खाकर बेसुध हुए टांडा एसआरएल लैब के कर्मचारी
Update: Tuesday, March 5, 2019 @ 12:55 PM
- Advertisement -
कांगड़ा। पूरे प्रदेश में शिवरात्रि (Shivratri) बड़े धूमधाम से मनाई। शिव मंदिरों में माथा टेकने को श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। वहीं, कुछ जगह पर भंडारों का भी आयोजन हुआ। मंदिरों में शिव प्रसाद घोटा (Ghotta) भी बांटा गया। लेकिन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College, Hospital Tanda) में स्थित एसआरएल लैब के कर्मचारियों (SRL Lab Employees) ने ऐसी शिवरात्रि (Shivratri) मनाई की वह सुध बुध ही खो बैठे।
कर्मचारी भांग के पकौड़े खाकर बेसुध हो गए। यह पांच कर्मचारी थे जोकि लैब में बेसुध पाए गए। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) और एसआरएल लैब प्रबंधन हरकत में आ गया। कर्मचारियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके हवाले किया। साथ ही टांडा एमएस ने लैब प्रभारी को कल यानि मंगलवार को तलब किया है। वहीं, एसआरएल प्रबंधन इन कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि यह एसआरएल लैब अस्पताल में तीन नंबर ओपीडी में है। यहां पर काफी संख्या में लोग टेस्ट आदि करवाने आते हैं। हालांकि आज छुट्टी थी, इसके चलते भीड़ कम थी। लेकिन, फिर भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।