- Advertisement -
मंडी। मनाली के करीब पहुंचते ही पर्यटकों के नए साल के जश्न मे खलल पड़ गया। पर्यटकों ने शायद यह सोचा नहीं होगा कि न्यू ईयर मनाने से पहले उन्हें ऐसी अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं कुल्लू सड़क मार्ग की। यहां पर टैंकर के पलटने से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। न्यू ईयर जश्न को पहुंच रहे पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और टैंकर हटाकर जाम खुलवाने में जुट गई।
यह भी पढ़ें :- न्यू ईयर पर धर्मशाला आने वाले पर्यटकों का हिमाचली परंपरा से होगा स्वागत
सड़क में टैंकर के पलटने से यातायात एक तरफ चल रहा है। लेकिन वाहनों का दवाब अधिक होने के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। सूचना मिलने के बाद औट पुलिस थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टैंकर को सड़क से हटाने का लिए प्रयास कर रही है। बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में न्यू ईयर जश्न के लिए इन दिनों बाहरी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
- Advertisement -