- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक्टर नाना पाटेकर पर लगाए गए इल्जामों को लेकर काफी चर्चा में हैं। तनुश्री ने जबसे नाना पाटेकर पर शोषण का अरोप लगाया है तब लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस सब के साथ इस इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई भी सामने आ रही है। तनुश्री ने नाना के बाद अब महानायक अमिताभ बच्चन पर भी निशाना साधा है।
एक तरफ फिल्मकार हंसल मेहता, लेखक अपूर्व असरानी, अभिनेत्री श्रुति सेठ, प्रियंका चोपड़ा, रिचा चढ्ढा, ट्विंकल खन्ना ने तनुश्री का समर्थन किया तो दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान जैसे सितारों ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
तनुश्री विवाद मामले पर अमिताभ ने कहा था कि ना तो मेरा नाम तनुश्री है, ना ही नाना पाटेकर, कैसे उत्तर दूं इस सवाल का? अमिताभ के इस जवाब को लेकर तनुश्री में गुस्सा दिखा और उन्होंने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन की इस प्रतिक्रिया से दुख पहुंचा है। फिल्मी सितारे सामाजिक मुद्दों पर फिल्म करते हैं, लेकिन जब किसी मुद्दे पर बात करनी होती है और गलत चीज के खिलाफ बोलने का मौका मिलता है तो वे ऐसा बयान देते हैं जिसका कोई मतलब नहीं निकलता।
- Advertisement -