Home » News » ये है Mumtaz की बेटी तान्या… Photos में ढहा रही गजब
ये है Mumtaz की बेटी तान्या… Photos में ढहा रही गजब
Update: Friday, February 2, 2018 @ 1:55 PM
मुंबई। ये है तान्या माधवानी… आप कहेंगे कि कौन तान्या? लो हम बताते हैं…आप को बीते जमाने की मुमताज तो याद होगी, शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को बॉय-बॉय बोल दिया था। तान्या उन्हीं मुमताज की बेटी है। मां मुमताज लंदन में रहती है और बड़ी बहन एक्टर फरदीन खान की पत्नी है।

वैसे तो फिल्मों से तान्या का कोई नाता नहीं पर उन्होंने अपनी बिकनी वाली जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसे देख कर लोग कर रहे हैं कि तान्या को फिल्मों में होना चाहिए था।
इन फोटोज में वह काफी लाइमलाइट बटोर रही है। बता दें कि तान्या शादीशुदा है और एक बच्चे की मां भी है पर उनकी हॉट फोटोज खासी चर्चा में है।

ये फोटोज मालदीव की है जहां पर वे पति व बच्चे के साथ छुट्टियां मना रही है।
तान्या हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रहीं है पर सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी फोटो गजब ढहा रही है।