- Advertisement -
शिमला। न्यू शिमला में एक टैक्सी ड्राइवर ने फंदे लगाकर जान दे दी। युवक की पहचान संजीव कुमार (42) निवासी धार, कोटखाई के तौर पर हुई है। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात कही है।
टैक्सी ड्राइवर न्यू शिमला के कंगनाधार में किराए पर रहा था। वह रात को अपने कमरे में था । सुबह जब परिजनों ने उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने इस बारे में पड़ोसियों को सूचित किया। पड़ोसियों और आसपास रहने वाले उसके रिश्तेदार उसके कमरे का दरवाजा खोलने लगे। लेकिन वह अंदर से बंद था। जब उन्होंने दरवाजा जोर से खोला तो वह अंदर फंदे पर लटका हुआ था। उसे तत्काल आईजीएमसी पहुंचाया लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी आईजीएमसी पहुंची और घटना स्थल का भी मुआयना किया। पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने खिड़की की ग्रिल में नाइलोन की रस्सी लगाका फंदा लगाया था। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात कही है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -