-
Advertisement
Himachal में दो ने किया Suicide, टैक्सी चालक ने मंदिर की घंटी से लगा लिया फंदा
चंबा/कांगड़ा। हिमाचल में दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। जिसमें एक ने मंदिर की घंटी (temple bell) से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले जिला चंबा और कांगड़ा के देहरा से सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में चंबा शहर के पास ही सुल्तानपुर में एक टैक्सी चालक (Taxi Driver) ने मंदिर की घंटी से फंदा लगा लिया। मृतक व्यक्ति की पहचान सुभाष कुमार (39) पुत्र पृथी चंद निवासी गांव भुज्जा तहसील व जिला चंबा (Chamba) के रूप में हुई। व्यक्ति टैक्सी चालक था। जो सुल्तानपुर में क्वार्टर लेकर रहता था। शुक्रवार रात को उसने यहां स्थित एक मंदिर में घंटी के साथ रस्सी बांधी और फंदा लगा लिया। इससे उसकी मौत हो गई है। उसके एक रिश्तेदार ने उसे फंदे से झूलते देखा तो इसकी सूचना सुल्तानपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर लिया है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: पतलीकुहल में फ्लाईओवर से गिरा टिप्पर एक की मौके पर गई जान ,3 गंभीर घायल
वहीं दूसरा मामला जिला कांगड़ा (Kangra) के उपमंडल देहरा (Dehra) के करियाड़ा में सामने आया है। यहां भाग सिंह (44) पुत्र ख्यालीराम गांव व डाकघर करियाडा तहसील देहरा ने अपने घर के कमरे में बीम से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि भाग सिंह घरेलू विवाद के कारण परेशान थाए साथ ही आर्थिक तंगी को भी आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। वहीं, घरवालों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। देहरा थाना की पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।