- Advertisement -
हमीरपुर। जिला के जाहू के पास सड़क किनारे टैक्सी ड्राइवर का शव मिला है। जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ सोनी निवासी गांव रैली डाकघर मुंडखर जाहू का रात के समय बड़ी बेरहमी के साथ गला रेत कर हत्या की गई है।सुबह के समय जब लोगों ने मुंडखर के पास सड़क किनारे खून से लथपथ प्रदीप कुमार रके शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने भी मौके पर आकर छानबीन शुरू कर दी है। प्रदीप ग्राम पंचायत मुंडखर के पंचायत प्रधान प्रकाशचंद का भतीजा बताया जा रहा है और वह कई साल से टैक्सी चला रहा था। उधर पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रदीप गत रात को किसी के साथ फोन पर गाली-गलौच भी कर रहा था।
मौके पर एसपी रमन कुमार मीणा, डीएसपी जसवीर, सहित तमाम अधिकारी भी छानबीन में जुटे हुए है और साक्ष्यों की पड़ताल कर रहे है। एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल जारी है। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में किसी तेजधार हथियार से प्रदीप का गला रेत कर हत्या की गई है।
- Advertisement -