-
Advertisement
कोरोना ब्रेकिंगः Delhi से Shimla पहुंचा टैक्सी चालक निकला पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में आज अब तक दो कोरोना (Corona) पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। शिमला और मंडी में एक-एक मामला सामने आया है। राजधानी शिमला (Shimla) में दिल्ली (Delhi) से आया टैक्सी चालक पॉजिटिव पाया गया है। टैक्सी चालक अन्य चार लोगों को लेकर पिछले कल ही शिमला पहुंचा था। चालक सहित यह लोग शिमला में विल्ली पार्क स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। अब चालक के पॉजिटिव आने पर अन्य 4 लोगों को शिमला क्वारंटाइन किया गया है। मंडी जिला का एक 37 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। सीएमओ मंडी (CMO Mandi) डॉ. देवेंद्र ने बताया की मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के दयारगी में 37 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है संक्रमित व्यक्ति बीते रोज जम्मू-कश्मीर से लौटा था और अपने घर में होम क्वारंटाइन था। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित युवक को कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही हिमाचल में तीन कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमें कुल्लू के दो और लाहुल स्पीति का एक कोरोना पॉजिटिव शामिल है।
यह भी पढ़ें: Corona की दर्दनाक तस्वीर, चौखट पर मर गया दवा लेने आया Positive युवक !
हिमाचल में अब कुल आंकड़ा 1343 हो गया है। अभी 350 एक्टिव केस हैं। अब तक 973 लोग ठीक हो चुके हैं। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में सबसे अधिक 160 एक्टिव मामले हैं। सबसे कम कुल्लू (Kullu) और सिरमौर में सात-सात मरीज हैं। कांगड़ा जिला में 37, ऊना (Una) में 32, किन्नौर में 29, बिलासपुर में 22, शिमला में 19, चंबा में 16, हमीरपुर में 12 और मंडी में 9 एक्टिव मामले हैं। लाहुल स्पीति में अभी कोई भी एक्टिव मामला नहीं है।