छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाला Teacher हिरासत में
Update: Friday, April 27, 2018 @ 11:16 AM
Molestation case shimla: शिमला। राजधानी में कालीबाड़ी के समीप एक सरकारी स्कूल में छठी की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते हुए Teacher को हिरासत में लिया गया है। Teacher पर इससे पहले भी छात्राओं से अश्लील हरकतें करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उक्त Teacher छात्रा से पिछले डेढ़ साल से अश्लील हरकतें कर रहा था। इससे पहले वह ऐसी हरकतें करने के लिए लिखित तौर पर माफी भी मांग चुका है। इस Teacher की ऐसी हरकतों को देख अब यह मांग की जा रही है कि इसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। शिकायत दर्ज करने के बाद बालुगंज थाना Police ने उक्त Teacher को हिरासत में ले लिया है।