-
Advertisement
दोस्त के साथ पहाड़ी पर घूमने गया था टीचर, आसमानी बिजली गिरने से गई जान
धर्मशाला। जिला कांगड़ा में धर्मशाला ( Dharmshala)के निकट खनियारा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर साथ लगती पहाड़ी पर दोस्त के साथ गए घुमने गए टीचर ( Teacher) की जान चली गई है। टीचर की मौत आसमानी बिजली ( Sky lightning) गिरने से हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ( Police) मौके के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें: Dharamshala : स्टोर रूम में सिगरेट से भड़की आग, खनियारा निवासी जिंदा जला
जानकारी के अनुसार राजकीय प्रथमिक स्कूल थातरी में कार्यरत सौंकणी दा कोट निवासी परमिंद्र सिंह राणा अपने दोस्त के साथ शनिवार सुबह खनियारा के निकट ठठारना की पहाड़ी पर घुमने के लिए गया था। यहां से जब वे वापस लौट रहे थे तो मौसम खराब हो गया और बारिश भी शुरु हो गई। इसी बीच दोनों रास्ते में एक ढारे में रुक गए। यहां पर तेज बारिश के बीच अचानक आसमानी बिजली गिरने से परमिंद्र सिंह राणा की मौत ( Death)हो गई। इसके बाद उसके साथी ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई। उधर सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि ठठारना की पहाड़ी पर एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।