- Advertisement -
बलद्वाड़ा। टुल्लू पंप से पानी चढ़ाना जिंदगी पर ही भारी पड़ गया, जिससे शिक्षक (teacher) की मौत हो गई। मामला मंडी जिले के तहत बलद्वाड़ा उपतहसील का है।
बताया जा रहा है कि मटौर-टांडा नामक स्थान पर एक शिक्षक अपने घर पर टुल्लू पंप की मदद से पानी चढ़ाने का काम कर रहे थे कि उन्हें उसी वक्त करंट का झटका (electric shock) लगा, जिससे वह पानी के टैंक में गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर तब तक उनकी मौत (Death) हो चुकी थी। मृतक 40 वर्षीय कमलेश कुमार केंद्रीय पाठशाला समैला में बतौर शिक्षक तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं।
- Advertisement -