Home » हिमाचल » नहीं आया गणित का सवाल तो Teacher ने उखाड़े बच्ची के बाल
नहीं आया गणित का सवाल तो Teacher ने उखाड़े बच्ची के बाल
Update: Sunday, May 20, 2018 @ 8:29 PM
सुंदरनगर। मंडी जिले के सुंदरनगर में तीसरी कक्षा की स्टूडेंट 8 वर्षीय बच्ची के सिर से स्कूल की Teacher ने बाल उखाड़ दिए। मासूम की गलती बस इतनी थी उसे गणित के उस सवाल का जवाब देते नहीं बना जो Teacher ने पूछा था। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने
Teacher के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

मामला सुंदरनगर खंड-1 के समकल प्राइमरी स्कूल का है। रोज की तरह मोनिका स्कूल गई थी।
Teacher ने क्लास में मोनिका से गणित का एक सवाल पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाई। इस पर Teacher ने उस के साथ मारपीट शुरू कर दी और सिर के बाल उखाड़ दिए। बवाल न मचे, इसलिए उसने बाल कहीं छिपा दिए। जब बच्ची स्कूल से घर अपने गांव डमोहल आई तो उसने मां कांता देवी को पूरा वाकया सुनाया। इस पर बच्ची के मां-बाप बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी पहुंचे और महिला Teacher के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

छानबीन के लिए स्कूल पहुंची पुलिस को भी उखाड़े हुए बाल नहीं मिले। अब मोनिका के साथ अन्य बच्चे भी स्कूल जाने से कतरा रहे है।
मोनिका ने बताया, ‘जब मेरे से सवाल पूछा तो मैं जवाब नहीं दे पाई। इस कारण मेरी पिटाई की गई और सिर के बाल उखाड़ दिए।