- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तराखंड स्थित आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) में एक महिला टीचर (teacher) के साथ रेप (rape) करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि एक युवक ने टीचर को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों तक संबंध बनाए। आरोपी के खिलाफ शिक्षिका ने कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज (Case registered) करवाया है। आरोपी युवक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दिल्ली में ही एक सरकारी संस्थान में हैं उच्च पद पर कार्यरत है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था लेकिन सरकारी नौकरी लगने के बाद उसने धोखा दिया और शादी से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किया दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -