- Advertisement -
मुंबई। बच्चों को सुधारने के लिए Teacher अक्सर उन्हे डांट देते हैं या छोटी-मोटी सजा दे देते हैं ताकि वह उस गलती को न दोहराएं। एक तरह से यह बच्चों के भविष्य के लिए सही भी है लेकिन Teacher कई बार यह भूल जाते हैं कि बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से ही सबक दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के एक स्कूल में एक Teacher ने 13 साल की छात्रा को स्कूल प्रोजेक्ट पूरा न करने के बदले ऐसी कठोर सजा दे डाली कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा और Teacher को जेल की हवा खानी पड़ गई।
हुआ यूं कि महाराष्ट्र के चंदगड में स्थित श्री भावेश्वरी सन्देश विद्यालय में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा को हेडमास्टर अश्विनी देवन ने होमवर्क पूरा न करने के लिए 500 दंड बैठक की सजा दे डाली। हेडमास्टर ने 8 बच्चों को यह सजा दी थी जिनमें एक बच्ची की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। परिजनों को जब सारी बात का पता चला तो उन्होंने हेडमास्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि वह बाद में जमानत पर छूट भी गया। स्कूल ने भी कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को कंपलसरी लीव पर भेज दिया है, वहीं बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत ठीक है लेकिन मानसिक आघात के कारण उसी टांगें अभी भी कांप रही हैं जिसे ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा।
- Advertisement -