- Advertisement -
Teacher: बिलासपुर। मलोखर के सौलधा स्कूल में टीचर को कुछ ऐसा गुस्सा आया कि उसने आठवीं कक्षा के छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि टीचर ने बच्चे पर सौ रुपए चोरी करने का आरोप लगाय़ा था, जिसके बाद टीचर ने न आव देखा न ताव और बच्चे पर ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी, जिससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार सौलधा स्कूल में उस समय माहौल गमगीन हो गया जब आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला रवि कुमार रोता बिलखता हुआ स्कूल से घर लौट आया। जब परिजनों ने बच्चे से रोने का कारण पूछा तो सच्चाई जान सब हैरान रह गए।
बच्चे की टांग और अंगुली के साथ-साथ चेहरे पर भी चोट के निशान थे। गुस्साए परिजन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने स्थानीय पुलिस चौकी पहुंच गए। उधर, बात बढ़ती देख स्कूल के प्रिंसीपल ने पहल की और बच्चे के परिजनों को समझाया। बताया जा रहा है कि टीचर ने बच्चे के परिजनों से माफी मांग ली है, जिसके बाद सारा विवाद थम गया। परिजनों ने पुलिस में दी अपनी शिकायत भी वापस ले ली है। उधर, सौलधा स्कूल के प्रिंसीपल योगराज का कहना है कि टीचर ने बच्चे के परिजनों से माफी मांग ली है।
- Advertisement -