- Advertisement -
कोरोना के कारण दुनिया में बहुत कुछ बदल गया है। काम-धंधों पर तो असर पड़ा ही है लेकिन बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका काफी गहरा असर पड़ा है। बच्चों ने बड़ी मुश्किल से सालभर ऑनलाइन पढ़ाई (Online study) की है और अब फिर वही नौबत आ गई है। शहरों में तो इंटरनेट आदि की बढ़िया सुविधा है लेकिन गांव में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई पर इस चीज का काफी बुरा असर देखने को मिला है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित हैं और इसे लेकर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में (Sagar district of Madhya Pradesh) गरीब बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने चलती-फिरती लाइब्रेरी बना दी। एमपी के सागर जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक सीएच श्रीवास्तव ने अपने स्कूटर पर ही चलती-फिरती लाइब्रेरी (Moving library) बना दी है। इस लाइब्रेरी में बच्चों के कोर्स संबंधित सभी किताबें होने के साथ ही अन्य जरूरी किताबें भी हैं। बच्चे इस लाइब्रेरी का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं।
शिक्षक सीएच श्रीवास्तव का कहना है कि इस लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। आर्थिक तंगी की वजह से वो फोन और लैपटॉप खरीद नहीं सकते हैं और कोविड की वजह से इन बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर हुआ है। यही सोचकर एक छोटी सी लाइब्रेरी बनाई है जिससे ये बच्चे आराम से पढ़ सकें। इस लाइब्रेरी में बच्चों के कोर्स से संबंधित किताबों के अलावा कहानियां, कविताएं आदि की कई किताबें मौजूद है। बच्चे इन किताबों का खूब लुफ्त उठा रहे हैं। शिक्षक सीएच श्रीवास्तव के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है।
- Advertisement -