-
Advertisement
शिमला के सरकारी स्कूल में टीचर ने की छात्रा के साथ गलत हरकत
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला ( Shimla) में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला सरकारी स्कूल (Government school) का है जहां पर एक टीचर ने छात्रा के साथ शर्मनाक हरकत कर गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार किया है। मामला जुन्गा के एक सरकारी स्कूल (government school in Junga) का है, जहां पर एक ड्राइंग टीचर(Drawing teacher) ने नौवीं कक्षा की छात्रा को अकेले में जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाई और उसके साथ छेड़छाड़ भी की। छात्रा की मां से ढली पुलिस स्टेशन में टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ( Police) ने शिकायत पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
अतिरिक्त कक्षा लेने के बहाने दिखाए अश्लील वीडियो
शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया की उनकी बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है। 2 मई को स्कूल से आने के बाद बेटी ने बताया कि ड्राइंग टीचर शाम 4 बजे के बाद अतिरिक्त कक्षा ले रहा था, तो उनकी बेटी को अश्लील वीडियो दिखाई और गलत हरकत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।