- Advertisement -
रेवाड़ी। एक तरफ जहां शिक्षा में गुणवता लाने की बात सरकार करती है वहीं बहुत सारे स्कूल ऐसे हैं, जहां पर पूरे टीचर्ज ही नहीं है। ऐसे में पढ़ाई हो तो कैसे। बात करते हैं राजकीय मॉडल संस्कृत विद्यालय ततारपुर-इस्तमुरार की तो यहां पर मंगलवार को छात्रों व अभिभावकों ने रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर रेवाड़ी में जोरदार प्रदर्शन किया। सभी ने जिला सचिवालय पहुंचकर सीटीएम को शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों व अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में लंबे अरसे से शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में फिजिक्स, एकाउंट, सोशियोलॉजी व अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षकों के पद रिक्त हैं। हालांकि इसे लेकर वे कई बार शिक्षा अधिकारी से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत भी करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में अब कुछ माह ही शेष हैं। ऐसे में अगर शिक्षकों के पदों को जल्द नहीं भरा गया तो विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की कि तुरंत प्रभाव से रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरा जाए, ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। छात्रों का कहना है कि अध्यापक न होने से वे पढ़ाई में पिछड़ते जा रहा है।
- Advertisement -