-
Advertisement
बटवाड़ा स्कूल के टीचर ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई , पुलिस के पास पहुंचा मामला
मंडी। सीएम जयराम के गृह विधानसभा सराज के एक स्कूल में व छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि पिटाई के बाद छात्र को खून की उल्टियां भी हुई। इसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। छात्र नेरचौर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। छात्र के पिता ने औट थाना में अध्यापक के खिलाफ शिकायत दी है। औट थाना प्रभारी ललित मंहत ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- पशु निदेशालय का किया घेराव करने पहुंच गए पंचायत वेटरनरी सहायक
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र के पिता शिवराम ने बताया कि उनका बेटा बटवाड़ा स्कूल में पढ़ाई करता है। शनिवार को अध्यापक देवराज ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटे की पिटाई करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई। जिसके उपरांत छात्र को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। औट थाना प्रभारी ललित मंहत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्र नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। पिता की शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने धारा 323 IPC और JJ एक्ट की धारा 75 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। छात्र देव राज को खून की उल्टी आने के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है । उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।