- Advertisement -
हमीरपुर। बाल स्कूल हमीरपुर में राज्यस्तरीय बैंड बाजा प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली के छात्र को शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारने का मुद्दा गर्मा गया है। यह मामला शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष पहुंच गया। हालांकि पहले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मामले को हल्के में लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि अपने समय में उन्होंने भी बहुत थप्पड़ खाए हैं। लेकिन उस समय ऐसे मुददों पर कोई चर्चा नहीं होती थी। लेकिन बाद में शिक्षा मंत्री ने थप्पड़ मामले की जांच करने की बात कही।
बता दें कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैंड बाजा प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे थे। समारोह में उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में शिमला जिला का स्कूल प्रथम रहा जबकि नालागढ़ दूसरे स्थान पर रहा। हमीरपुर का लोहारली स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं लड़कियों के वर्ग में भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पोर्टमोर शिमला के स्कूल ने बाजी मारी। इस अवसर पर विधायक हमीरपुर नरेन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे।
लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश में अध्यापकों की खाले पड़े पदों पर कहा कि कांग्रेस के समय में अध्यापकों के पदों को नहीं भरा गया था और शिक्षा विभाग पूर्व में कांग्रेस कार्यकाल में सीएम के पास रहा। कांग्रेस ने जाते समय रेबडियों की तरह स्कूल बांटे। लेकिन अब बीजेपी सरकार धीरे धीरे अपना काम करने मे लगी हुई है। वहीं, लोकसेवा आयोग के माध्यम से हो रही बाहरी अध्यापकों की भर्ती को लेकर कहा कि बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों को न्यूनतम दो परीक्षाएं हिमाचल की पास करनी होंगी और नियमों के लिए लोकसेवा आयोग से जल्द बात की जाएगी।
- Advertisement -