-
Advertisement
गुरुजी का हुआ तबादला तो फूट- फूटकर कैसे रोया ये छात्र, देखें वीडियो
हमारे देश में गुरु का बहुत सम्मान किया जाता है। क्योंकि एक गुरु ही है जो अपने शिष्य को सही रास्ते पर लाता इसीलिए गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा है। गुरु और शिष्य के बीच एक भावनात्मक लगाव भी होता है, तभी तो जब किसी योग्य शिक्षक का स्कूल से तबादला होता है तो छात्र व्यथित हो जाते हैं। हिमाचल के जिला सोलन की कसौली तहसील की वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनावर में हिंदी के अध्यापक देवदत्त शर्मा का पिछले दिनों स्थानांतरण हुआ। जब कक्षा में छात्र उन्हें विदाई दे रहे थे तो कई छात्र रो भी रहे थे।
यह भी पढ़ें:लाभार्थियों से 30 मिनट तक संवाद करेंगे पीएम मोदी, दो तरफा होगा संचार
देवदत्त शर्मा ग्राम पंचायत चामियां के गांव खजरेट के रहने वाले हैं और वे सनावर स्कूल में पिछले चार वर्षों से कार्यरत थे। अभी उनका स्थानांतरण भी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामियां में हुआ है। अपने शिक्षक के तबादले के बारे में पता चलते ही छात्र मायूस हो गए। एक छात्र तो फूट -फूट कर रोने लगा और अपने गुरुजी देवदत्त शर्मा के साथ जाने की जिद करने लगा। इस पर शिक्षक ने अगले साल फिर वापस आने की बात कही। इसके बाद शिक्षक ने उसे गले लगा लिया। शिक्षक देवदत्त शर्मा का कहना है कि इन बच्चों के प्रेम को मैं कभी नहीं भुला सकता। शायद एक शिक्षक के लिए इससे बड़ी पुंजी और ईनाम कोई और नहीं हो सकता।आज के दौर में गुरु शिष्य के लगाव का ये वीडियो सभी को भावुक करने वाला है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…