Teacher ने छात्रा से की अश्लील हरकत, केस दर्ज
Update: Wednesday, May 9, 2018 @ 11:43 AM
नाहन। सिरमौर जिले के एक School में Teacher ने एक छात्रा के सामने अश्लील हरकत की. रेणुका थाने में पीड़िता का पिता की शिकायत पर Case दर्ज किया गया है। मामला 4 मई का है। रेणुका इलाके के कोटिधिमान स्कूल में SMC पर तैनात एक Teacher ने प्रार्थना सभा के दौरान बंद कमरे में बच्ची के साथ पहले
अश्लील हरकतें की।
शिक्षक ने बच्ची को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की। पीड़ित छात्रा उस समय प्रार्थना सभा के लिए स्पीच की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान छात्रा को कमरे में अकेला पाकर शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ की। बाद में छात्रा ने यह बात अपनी सहेली व शिक्षिका को बताई और शिक्षिका ने प्रिंसिपल को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। चाइल्ड लाइन सिरमौर ने मामले की भनक लगते ही मंगलवार को स्कूल में दबिश दी और पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज किए। विनीता ठाकुर ने बताया कि पीड़िता जमा दो कक्षा की छात्रा है। घटना के बाद बच्ची सहमी हुई है।