- Advertisement -
कांगड़ा। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की विभिन्न जिलों में होने वाली आम सभा की तिथियां निर्धारित की जा चुकी है। इसी कड़ी में सबसे पहले मंडी जिला का जनरल हाउस दो दिसंबर रविवार को 10:30 बजे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सुंदरनगर में होगा। 8 दिसंबर शनिवार को हमीरपुर जिला का जनरल हाउस रावमा पाठशाला (बाल)हमीरपुर में, 9 दिसंबर को जिला कांगड़ा का हाउस होगा।
उसके बाद 16 दिसंबर को जिला शिमला का हाउस भट्टाकुफ़र शिमला निर्धारित किया गया है। 23 दिसंबर को कुल्लू में आम सभा होगी। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान का कहना है कि बैठक में शिक्षकों की लंबित मांगों पर चर्चा होगी, सरकार ने अपने मैनिफेस्टो में जो वितीय व दूसरे लाभ के वादे किए थे। वे अभी तक भी पूरे नहीं हुए हैं। उनपर गहनता से चर्चा होगी।
- Advertisement -